Site icon NBS LIVE TV

भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का जीत

photo_6296233713486379175_y

स्लग- भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का जीत – केसरी एंकर – भागलपुर जिला के कहलगांव भाजपा कहलगांव नगर अध्यक्ष संजय कुमार केसरी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन राज्यों के चुनाव में जीत हासिल किया है। यह जीत भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का जीत है। जीत की खुशी में भाजपा द्वारा जश्न मनाया गया। इस अवसर पर आज रविवार की शाम भाजपा कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से स्टेशन चौक तक गयें । सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलायी, अबीर गुलाल लगाए,पटाखे फोड़े। सभी ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद , सुशील मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगायें। मइस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय कुमार केसरी, दिलीप मिश्रा, बद्री प्रसाद मंडल, प्रीति तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थें।

Exit mobile version