टीकमगढ़ विधानसभा 43 यादें सिंह बुंदेला पूर्व मंत्री 9577 वोटो से कांग्रेस पार्टी से जीत हासिल की 2018 में यादें सिंह बुंदेला राकेश गिरी गोस्वामी से 3800 वोटो से हारे थे इस बार पार्टी ने उनको फिर एक बार मौका देकर उनके ऊपर विश्वास जताया था और आज कांग्रेस पार्टी से यादवेंद्र सिंह बुंदेला टीकमगढ़ सेट को जिताने में सफल रहे आज उनके समर्थकों ने और कार्यकर्ताओं ने उनकी जीत का जश्न मनाते हुए टेक्निकल कॉलेज से कुंवरपुरा गल्ला मंडी अस्पताल चौराहा सिंधी धर्मशाला कोतवाली मजार का जैन मंदिर होते हुए अपने निवास लाल दरवाजे में पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने उनका जीत का भव्य स्वागत किया