Site icon NBS LIVE TV

श्योपुर में बाबू जंडेल 11130 और रामनिवास रावत 18059 वोट से जीते

photo_6298827323977348864_y

YouTube player

स्क्रीप्ट स्थान- श्योपुर
दिनांक- 03.12.2023 स्लग- श्योपुर में बाबू जंडेल 11130 और रामनिवास रावत 18059 वोट से जीते
एंकर………जिले की दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत 18059 वोट से जीते। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बाबू लाल मेवरा को (51266) को हराया। यहां निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को 44043 वोट मिले। बसपा प्रत्याशी धारा सिंह कुशवाह को 34202 वोट मिले हैं। जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत को 69646 वोट मिले हैं। श्योपुर में कांग्रेस के बाबू लाल जंडेल 11130 वोट से जीते। उन्होंने बीजेपी के दुर्गा लाल विजय को हराया है। बाबू लाल जंडेल को 96844 वोट मिले। बीजेपी प्रत्याशी दुर्गा लाल विजय को 85714 वोट मिले। तीसरे स्थान पर बसपा प्रत्याशी विहारी सिंह सोलंकी रहे, उन्होंने 23054 वोट प्राप्त किए हैं। जिले में विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत 18059 वोटों से जीते। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बाबू लाल मेवरा को (51266) को हराया। यहां निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को 44043 वोट मिले। बसपा प्रत्याशी धारा सिंह कुशवाह को 34202 वोट मिले हैं। जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत को 69646 वोट मिले हैं। जीत के के बाद विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिए। जीत के बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों ने मतणगना स्थल से विजय जुलूस निकाला ाऔर जमकर आतिशबाजी की।
विजुअल- 01, 02, 03, बाइट-

Exit mobile version