Site icon NBS LIVE TV

सड़क हादसे के दौरान दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा

download - 2023-12-04T010632.014

स्लग-सड़क हादसे के दौरान दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल पुलिस की मानवता को दर्शाता हुआ एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह वायरल फोटो थानाध्यक्ष गड़वार संजय शुक्ला का है जो लोगों की मदद करने के लिए अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं बताते चलें की ग्राम सुल्तानपुर थाना सुखपुरा निवासी विशाल सिंह पुत्र गंगा सागर सिंह राजू ढाबा से खाना खाकर मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे की सुखपुरा मार्ग पर ग्राम बिगही के पास रात्रि लगभग 12:00 बजे अचानक गौ वंश सामने आ गया और उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे उन्हें काफी चोट आई घायल अवस्था में पड़े हुए व्यक्ति को थाना प्रभारी गड़वार पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे तभी अचानक सड़क पर गिरे व्यक्ति पर नजर पड़ी और अपनी गाड़ी उसके पास ले जाकर खड़ी कराई और उसे व्यक्ति को अपनी गाड़ी में उठाकर अस्पताल लाऐ जहां पर उसे व्यक्ति का इलाज हुआ उसके बाद उसे व्यक्ति के नजदीकी रिश्तेदार के घर ले जाकर पहुंचाएं इस कार्य से पुलिस की काफी प्रशंसा हो रही है आई सुनते हैं घायल व्यक्ति की जुबानी

Exit mobile version