Site icon NBS LIVE TV

प्रयागराज पुलिस ने अशरफ की पत्नी ज़ैनब फातिमा पर कोर्ट के आदेश पर धारा 83 की कार्यवाही की

download - 2023-12-04T012839.883

अतीक अहमद के भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी को न तो पुलिस खोज पा रही है और न ही वो खुद ही सरेंडर कर रही है आज प्रयागराज पुलिस ने अशरफ की पत्नी ज़ैनब फातिमा पर कोर्ट के आदेश पर धारा 83 की कार्यवाही की, धूमन गंज पुलिस ने पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर में ज़ैनब के आलीशान मकान पर कुर्की की कार्यवाही की । पुलिस ज़ैनब के करोड़ो के फार्म हाउस पर पहुँची और एक एक कमरे की तलाशी ली इस दौरान पुलिस ने सभी सामानों को ज़ाप्त किया। फार्म हाउस में ऐशो आराम की सारी चीज़ें मौजूद थी फार्म हाउस के कमरे भी काफी महंगे आईटमो से सजाएं गए थे। : सल्लापुर में करोडो की इस ज़मीन पर फार्म हाउस के बाहर कई बीघा जमीन पर खेती भी की जा रही थी फार्म हाउस के सभी कमरे मॉडलरा थींम पर बने है पुलिस ने आज घर मे रखे सभी सामानों की लिस्ट बना कर जप्त किया,पुलिस ने बेड सोफा अलमारी और इलेक्ट्रॉनिक लाकर को जप्त किया,

Exit mobile version