Site icon NBS LIVE TV

टांई-टांई फीस हुई नपा की अतिक्रमण हटाओ विरोधी मुहिम

YouTube player
स्थान- श्योपुर
दिनांक- 05.12.2023
रिपोर्टर- नवी अहमद कुरैशी
स्लग- बीच रोड पर खड़े रहे वाहन, एक दिन चलकर रह टांई-टांई फीस हुई नपा की अतिक्रमण हटाओ विरोधी मुहिम
एंकर……
श्योपुर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई है। शहर की लचार व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से कुछ दिन पहले पुलिस और नगर पालिका ने तालमेल बनाकर अतिक्रमण हटाया था, लेकिन ये मुहिम एक दिन में टांईटांई फीस हो गई। जिन दुकानदारों को पुलिस और नगर पालिका प्रशासन चेतावनी देकर आया था वह चेतावनी दुकानदाराें के लिए बंदरघुडकी ही साबित हुई। पुलिस और नगर पालिका प्रशासन के बीच तालमेल नही बनने से शहर की यातायात व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है जगह जगह लगने वाले जाम से लोग परेशान हो रहे है। पुलिस प्रशासन अपने प्रयोग के सफल होने से संतुष्टि जताकर अपना काम कर रही है बाकी काम नगर पालिका पर छोडा गया है। सामने से जय स्तंभ और पुराना बस स्टेंड तक दुकानों के बाहर रखे सामानों को न सिर्फ दुकान के भीतर रखवाया बल्कि उन्हें हिदायत दी की हम कल फिर आएंगे अब सामान अंदर नही रखवाएंगे बल्कि जब्त कराने के साथ साथ चालानी कार्रवाई कराएंगे। लंबे समय बाद पुलिस और नगरपालिका प्रशासन को एक साथ बाजार में देख जिन लोगों ने सडकां तक दुकान सजा रखी थी। उन्होंने अपने सामान दुकान के भीतर रख दिए लेकिन बाद में न तो पुलिस टोकने और न नगर पालिका का कोई कर्मचारी जिससे वापस दुकानें सड़कों पर पसर गई जिसका परिणाम बाजार में जाम की स्थिति के रूप में देखने को मिल रहा है। नगरपालिका के सामने बीच रोड पर खुद सीएमओ व नगरपालिका अध्यक्ष की गाड़ी खड़ी हो रही है, लेकिन इनके खिलाफ कोन कार्रवाई करेगा।
विजुअल- 01, 02, 03,

Exit mobile version