निजी कंपनी ने महिलाओं व युवाओं से की लाखों की ठगी
स्थान- श्योपुर
दिनांक- 05.12.2023
रिपोर्टर- नवी अहमद कुरैशी
स्लग- निजी कंपनी ने महिलाओं व युवाओं से की लाखों की ठगी
एंकर……
आधा सैंकडा से अधिक युवाओं ने एक अशासकीय कंपनी (एनजीओ) के खिलाफ कलेक्टर को आवेदन देते हुए कंपनी द्वारा उनके माध्यम से महिलाओं के साथ धोखाधडी करने और उन्हें षडयंत्र पूर्वक फंसाने का आरोप लगाया है। मंगलवार को पीड़ित महिला व युवकों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। युवाओं ने बताया कि उन्हें निजी कंपनी ने महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सरकार के सहयोग से समूह बनाने और उन्हें संगठित कर उनकी आजीविका बढाने के काम की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस काम के लिए संस्था ने उन्हें निर्धारित मानदेय देने का वादा किया था। संस्था द्वारा दिए गए निर्देश और नियमों के तहत कंपनी का एक खाता बैंक में खोला गया जिसमें ई पेंमेंट के माध्यम से महिलाओं से जमा कराए गए रुपए डाले गए। अब संस्था न तो महिलाओं के डाले गए रुपये वापस दे रही है और न ही योजना को अमलीजामा पहना रही है। कंपनी ने युवाओं को नौकरी के जो सब्जबाग दिखाए थे वो भी हवा हो गए। अब तो हालत यह है कि जिन महिलाओं से युवाओं ने पैसे एकत्रित कर कंपनी के खाते में डलवाए थे वे उन्हें आए दिन घर पर पहुंचकर गाली गलौच कर रही हैं और रिपोर्ट करने की धमकी भी दे रही हैं। युवाओं ने इस संबंध में एक पत्र कंपनी के शीर्श अधिकारियों को भेजते हुए शीघ्र महिलाओं के रुपये वापस करने और उनका वेतन देने की मांग की है। पीड़ित युवाओं ने थाने में दिए शिकायती आवेदन में बताया कि, सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियें ने ठगी की है,
विजुअल- 01, 02, 03,