Site icon NBS LIVE TV

सचिन, विराट, अमिताभ-अंबानी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में इनवाइट

download - 2023-12-06T203348.846

YouTube player

सचिन, विराट, अमिताभ-अंबानी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में इनवाइट:7 हजार लोग बुलाए गए; इनमें 3 हजार VVIP; कारसेवकों के परिवारजन भी आमंत्रित———-अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसमें पीएम मोदी, सीएम योगी, RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत 3 हजार VVIP के नाम हैं। लिस्ट में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी नाम है। इसके अलावा देशभर से 4000 साधु-संतों को बुलाया जा रहा है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोसले को बुलाया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा को भी निमंत्रण भेजा गया है। इसके अलावा मीडिया इंडस्ट्री के लोगों को बुलाया गया है।
2 दिसंबर को सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियों का जायजा लिया।
श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया,”प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। 50 कारसेवक परिवार के लोगों को भी बुलाया गया, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी।

Exit mobile version