Site icon NBS LIVE TV

गोगामेड़ी हत्याकांड के खिलाफ कई शहरों में चक्काजाम-पुलिस से झड़प

YouTube player


mP में सड़कों पर उतरी करणी सेना:गोगामेड़ी हत्याकांड के खिलाफ कई शहरों में चक्काजाम-पुलिस से झड़प; कल भारत बंद स्थगित———-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ मध्यप्रदेश में भी विरोध-प्रदर्शन किए गए। भोपाल, नर्मदापुरम, शाजापुर, राजगढ़, देवास, धार, गुना और बुरहानपुर समेत कई जिला मुख्यालयों पर बुधवार को राजपूत समाज ने चक्काजाम किया। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि 24 घंटे में हत्यारों को गिरफ्तार कर उनका एनकाउंटर किया जाए।
इस मामले में करणी सेना की ओर से गुरुवार को भारत बंद का आह्वान स्थगित कर दिया गया है। अजीत सिंह डोडिया, प्रदेश सचिव करनी सेना परिवार ने कहा कि राजस्थान सरकार ने गोगोमेड़ी हत्याकांड को लेकर उनकी मांगें मान ली है। सरकार ने इस मामले में न्याय का लिखित भरोसा दिया, इसके बाद भारत बंद स्थगित कर दिया गया।
इससे पहले करणी सेना परिवार ने गुरुवार को भारत बंद रखने की बात कही थी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को जयपुर में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उनको गोली मारने वाले दो आरोपियों की पहचान कर ली है। हत्या के विरोध में कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है।

Exit mobile version