Site icon NBS LIVE TV

करणी सेना अध्यक्ष का गोगामेड़ी में आज होगा अंतिम संस्कार

download - 2023-12-07T135730.138

YouTube player

करणी सेना अध्यक्ष का गोगामेड़ी में आज होगा अंतिम संस्कार:जगह-जगह लोग दे रहे श्रद्धांजलि, अलवर रहा बंद; हत्यारों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित——-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का आज पैतृक गांव हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार होगा। बुधवार देर रात एसएमएस हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम किया गया। गुरुवार सुबह एंबुलेंस से शव रवाना हुआ। राजपूत सभा भवन में समाज के लोगों ने अंतिम दर्शन किए। इधर, हत्या के विरोध में अलवर शहर बंद रहा।

राजपूत सभा भवन से श्रद्धांजलि यात्रा रवाना हुई, जिस पर जगह-जगह पुष्पवर्षा हो रही है। यात्रा भवानी निकेतन कॉलेज, चौमूं, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, चूरू, तारानगर, साहवा, भादरा होती हुई गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) पहुंचेगी, जहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version