NBS LIVE TV

बहनों की ताकत की वजह से हुई विजय, लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने दिलाया संकल्प

समाचार क्रमांक: बहनों की ताकत की वजह से हुई विजय, लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने दिलाया संकल्प श्योपुर ब्यूरो। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज हेलिकॉप्टर से दोपहर करीब 2.25 बजे श्योपुर पहुंचे​​​​​। सीएम का हेलिकॉप्टर शहर के वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में बने हेलीपैड पर उतरा। यहां से वह कार से नगर पालिका आडिटोरियम पहुंचे। सीएम ने हारे हुए दोनों प्रत्याशियों से मुलाकात कर गले लगाया। इसके बाद लाडली बहनों को संबोधित कर आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट करने और नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। सीएम ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत दिनों से इच्छा हो रही थी कि अपनी बहनों से जाकर मिलें, इसलिए आज आपके बीच आया हूं। भाई बहन का रिश्ता सबसे पवित्र होता है। हम यहां नहीं जीते लेकिन प्रदेश में ऐसा बहुमत मिला है कि लोग दंग रह गए की इतनी बंपर जीत कैसे हो गई। बहनों के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से प्रदेश में बीजेपी की फिर से सरकार बनी है। मेरी बहनों की ताकत की वजह से विजय हुई है। मैंने बहनों को जो वचन दिया है वह पूरा करके दिखाऊंगा। समूह की बहनों सुन लो, लाडली बहनों के बाद अब लखपति बहना बनेगी। यह मजाक नहीं है बल्कि यह सही है​​​​​​​। स्व सहायता समूह की 15 लाख बहने अब तक लखपति बन चुकी हैं​। इसलिए अब लखपति बहन अभियान चलेगा। हमने बहनों को गरीबी से ऊपर उठाने का काम किया​​​​​​​​​​​​​ है। बॉक्स लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने दिलाया संकल्प किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि​​​​​​​ किसान भाइयों चिंता मत करना प्रत्येक परिवार एक रोजगार मिलेगा, सरकारी योजनाओं पर काम करेंगे। आप लोगों ने मध्य प्रदेश में फिर से हमारी सरकार बनाने में सहयोग दिया है7 जब तक मेरी सांस चलेंगी तब तक मैं आपको आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा, बीजेपी सरकार आपको आगे बढ़ाती रहेगी। इसके बाद उन्हाेंने दोनों हाथ उठवाकर सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। श्योपुर जिले में भले ही विधानसभा नहीं जीते लेकिन, लोकसभा चुनाव बहुमत से जिताना है। और देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है। भाषण खत्म होने के बाद सीएम लाडली बहनों के बीच पहुंचे। इसके बाद महिलाओं ने उन पर पुष्प वर्षा की।

Exit mobile version