Site icon NBS LIVE TV

तालाब में डूबने से हुई मौत की जानकारी नही देने पर पटवारी को किया निलंबित

download (59)

श्याेपुर 07.12.2023
तालाब में डूबने से हुई मौत की जानकारी नही देने पर पटवारी को किया निलंबित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार ने लुहाड़ के पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। पटवारी राजवीर जाटव द्वारा लुहाड गांव में गत 17 नंवबर को तालाब में सिघांडे तोड़ने के दौरान डूबने से हुई स्व. नरेंद्र बाथम की मौत हो गई थी, जिसकी नकारी पटवारी ने नही दी गई और न ही कोई प्रतिवेदन दिया। जिससे मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सकें। इस मामले में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील कार्यालय श्योपुर किया गया है।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा है कि मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी जिनमें पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, शिक्षक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आरएइओ आदि शामिल है, अपना-अपना कार्य मुस्तैदी से करें तथा आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकें, इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि समय पर कार्रवाई करें, जिससे लोगों को नियत समय में लाभ मिल सकें। अत्येष्टि सहायता, संबल योजना, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना तथा आरबीसी 6-4 में कई प्रकार की सहायता दिए जाने के प्रावधान है। उन्होंने कहा कि तत्समय जानकारी एवं प्रतिवेदन देना मैदानी अमले की ड्यूटी है, इस प्रकार के मामले उनके सामने आए तो फिर कडी कार्रवाई की जाती रहेगी। इसलिए मैदानी अमला अपने-अपने क्षेत्र में अपने-अपने विभाग से संबंधित सभी कार्यो को समय पर पूर्ण करें तथा आमजन को शासन की योजनाओं का लाभ त्वरित गति से दिलाने के लिए कार्य करें।

Exit mobile version