श्याेपुर 07.12.2023
रूप सिंह के घर किया स्वल्पहार, मिट्टी के कुल्हड में पी चाय
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले के प्रवास के दौरान वार्ड-07 क्रेशर बस्ती में रहने वाले श्री रूप सिंह प्रजापति के घर पहुंचकर स्वल्पहार किया तथा मिट्टी के कुल्हड में चाय पी। आत्मीयता के साथ परिजनो से मिले तथा रूपसिंह की मां बिलासी बाई को गले लगाकर आर्शीवाद लिया। एक रेस्टोरेंट पर मजदूरी का कार्य करने वाले रूप सिंह प्रजापति के घर जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे तो रूपसिंह की मां ने उनका स्वागत सत्कार किया तथा उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंट किए। इस दौरान बस्ती में उत्सव का माहौल रहा तथा मोहल्ले वालो ने भी श्री रूप सिंह घर के पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का साफा पहनाकर तथा साफी, नारियल आदि भेंटकर स्वागत किया। ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई तथा मंगल आरती की गई, इसके साथ ही लाडली बहना योजना के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार जताया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रूप सिंह के घर पहुंचकर परिवार से भेंट की तथा रूपसिंह की पत्नि मनभर बाई प्रजापति के सिर पर हाथ रखकर एक भाई की तरह आर्शीवाद प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने बच्चों से भी मुलाकात की तथा सभी परिवारजनो को उपहार भेंट किए।