श्याेपुर 07.12.2023
मुझे शहर में सफाई दिखनी चाहिए, नहीं तो आपकी छुट्टी समझो
– स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन ने मेट, सफाई दरगाओं को लगाई फटकार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन भूपेंद्र गर्ग ने सफाई दरगाओं की क्लास ले डाली। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, मुझे शहर में सफाई दिखना चाहिए अगर लापरवाही बरती तो आपकी छुट्टी समझ लेना।
बुधवार को स्वास्थ्य समिति के चैयर मैन भूपेंद्र गर्ग(धर्मू) ने शहर के वार्डों का भ्रमण किया जहां गदंगी पाए जाने पर उन्हाेने नाराजगी जताई। इस पर उन्होंने कहा कि, शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। निरीक्षण के दौरान संबंधित एरिया के सफाई दरोगाओं को भी मौके पर बुला लिया गया था। वहां सफाई व्यवस्था का हाल खराब था। संबंधित सफाई दरोगा को फटकार लगाई गई। चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिनों से नप के पास सफाई से संबंधित शिकायतें आ रही थी, जिस पर वार्डों का निरीक्षण किया।