Site icon NBS LIVE TV

आज बंद रहेगी सेसईपुरा, कराहल, खिरखिरी क्षेत्र की बिजली

photo_6314300020970600877_x

श्याेपुर 08.12.2023
आज बंद रहेगी सेसईपुरा, कराहल, खिरखिरी क्षेत्र की बिजली
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
132 केव्ही उपकेंद्र कराहल में 50 एमव्हीए ट्रांसफार्मर पर 9 दिसंबर को पोस्ट मानसून काम किया जाएगा। जिसके कारण सेसईपुरा, कराहल टाउन एवं खिरखिरी 33 केव्ही फीडर से जुड़ी विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
उप महाप्रबंधक दक्षिण संभाग श्योपुर ने बताया गया कि 132 केव्ही उपकेंद्र कराहल पर अत्यावश्यक कार्य के चलते शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सेंसईपुरा, कराहल टाउन एवं खिरखिरी के 33 केव्ही फीडर की बिजली बंद रहेगी।
पूर्ति बंद रहेगी।

Exit mobile version