Site icon NBS LIVE TV

राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव

download - 2023-12-08T211214.480

YouTube player

राजकोट में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव:दो बोगियों की खिड़कियों के कांच टूटे———- राजकोट में गुरुवार रात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। इससे ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए। ट्रेन पर पथराव राजकोट से 4 किमी दूर बिलेश्वर के पास रात 9 बजे हुआ। ट्रेन अहमदाबाद से राजकोट आ रही थी। हालांकि, पथराव में किसी को चोट नहीं पहुंचीं। आरपीएफ ने मामले की व्यापक जांच शुरू कर दी है।बिलेश्वर में जांच करती हुई पुलिस की टीमें।
गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी इसी ट्रेन में सवार थे
यात्रियों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजकोट के बिलेश्वर के पास ट्रेन पर पथराव हुआ। पथराव से ट्रेन की सी-4 व सी-5 कोच की दो खिड़कियों के कांच टूट गए। पथराव से दोनों बोगियों में भगदड़ के हालात बन गए थे।

हालांकि, चंद मिनट में ही ट्रेन राजकोट स्टेशन पर पहुंच गई थी। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी भी इसी ट्रेन में सवार थे। वे अहमदाबाद से राजकोट आ रहे थे।

Exit mobile version