11 परिवारों को पात्रता पर्ची जारी एवं 25 सदस्यों के नाम जोड़े

0

श्याेपुर 08.12.2023
11 परिवारों को पात्रता पर्ची जारी एवं 25 सदस्यों के नाम जोड़े
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
नगरपालिका श्योपुर के वार्ड क्रं. 15 फक्कड़ चौराहे पर विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। नपाध्यक्ष रेनू सुजीत गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में 25 सदस्यों के नाम खाद्यान की पात्रता पर्ची में तत्काल जोड़ने की कार्रवाई की गई, साथ ही 11 परिवारों को नवीन पात्रता पर्ची भी जारी की गई। इसके साथ ही जन्म एवं मृत्यु के दो-दो प्रमाण पत्र भी बनाए गए। तीन परिवारों की नवीन समग्र आईडी बनाई गई और छह की केवाईसी का कार्य किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज गढ़वाल, तहसीलदार प्रेमलता पाल, मुख्यनगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया सहित पार्षदगण एवं नगरीय निकाय के अधिकारी, कर्मचारी तथा पटवारी आदि उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष रेनू ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का सकारात्मक निराकरण कर संबंधितों को लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी किया। शिविर में कुल 141 आवेदन विभिन्न योजनाओं एवं मांगो से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें से निराकरण योग्य आवेदन मौके पर ही निराकरण किया गया एवं अन्य आवेदन जो समयावधि के होने से उनके निराकरण की समय सीमा निर्धारित की गई। लाड़ली बहना से संबंधित 5 आवेदनों के संबंध में हितग्राहियों को अवगत कराया गया कि पोर्टल खुलते ही उनके आवेदन ऑनलाइन कराने की प्रक्रिया की जाएगी। शिविर में स्वरोजगार योजना के 7, पीएम स्वनिधि के 9, जॉबकार्ड एवं संबल कार्ड के 10, वृद्धावस्था पेंशन का 1, एपीएल राशनकार्ड के 9, बीपीएल राशनकार्ड के 9 तथा अन्य 3 आवेदन प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 आवेदन प्राप्त हुए, आवेदकों को जानकारी दी गई कि नगरपालिका में उक्त आवेदकों के आवेदन का पंजीयन कर सुरक्षित रखा जाएगा तथा जैसे ही नवीन प्रक्रिया शुरू होगी, उसमें इनको शामिल किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *