Site icon NBS LIVE TV

सिख समाज के शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का किया घेराव।

photo_6314300020970600878_y

श्याेपुर 08.12.2023
प्रशासन जाट समाज को टारगेट बनाकर कार्रवाई कर रहा है
– सिख समाज के शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का किया घेराव।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर में सिख समाज ने जिला प्रशासन पर कार्रवाई के नाम पर भेदभाव करने और उनको टारगेट करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर शुक्रवार को सिख समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल भी मौजूद रहे।
उनका आरोप है कि जिला प्रशासन के अधिकारी उन्हें बाहरी बताकर उनके द्वारा वर्षों पहले श्योपुर जिले में खरीदी गई जमीनों से उन्हें बेदखल कर रहा है।उनके समाज के लोगों को जेल भेज रहे हैं। जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने इस संबंध में सीएम के नाम जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। सिख समाज के लोगों का कहना है कि प्रशासन सिर्फ जाट सिख समाज के लोगों को व्यक्तिगत रूप से टारगेट कर रहा है। इस वजह से जाट सिख समाज के लोग परेशान हैं। पिछले दिनों दो से तीन लोगों को बिना किसी वजह के जेल भी भेजा गया है।इस तरह की कार्रवाई का विरोध करते हैं। इस बारे में सिख समाज के किसान करनैल सिंह का कहना है कि हमारे समाज के लोगों ने कई साल पहले जमीने खरीदी थी, अब बे-वजह हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। हमारे जाट सिख समाज के लोगों को परेशान किया जा रहा है, हमें बाहरी व्यक्ति बताया जा रहा है यह पूरी तरह से गलत है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और इस तरह की कार्रवाई अगर की गई तो पूरा सिख समाज लामबंद होकर विरोध करेगा। इस बारे में किस गुरजीत सिंह का कहना है कि प्रशासन हमारे समाज के लोगों को टारगेट कर रहा है। वह बंद कर दे, इस तरह की मनमानी नहीं चलेगी, अगर हमारे समाज के लोगों को इस तरह से टारगेट किया गया तो हम आंदोलन करेंगे।
फोटो नबर- 04, 05
कैप्शन- कलेक्ट्रेट का घेराव करते सिख समाज के लोग।

Exit mobile version