श्याेपुर 10.12.2023
कराहल में बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कराहल थाना क्षेत्र के पनवाड़ा के रोड पर तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादस में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए कराहल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कराहल निवासी 32 वर्षीय गजेंद्र पुत्र बालकृष्ण कुशवाह, 27 वर्षीय गोलू पुत्र कैलाश कुशवाह व करन पुत्र देवीलाल कुशवाह एक बाइक पर सवार होकर पनवाड़ज्ञ की तरफ से कराहल आ रहे थे, तभी शाम 7 बजे करीब सामने से आ रही बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 04 बीए 9373 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों लोग बुरी तहर से जख्मी हाे गए। गजेंद्र और गोलू की हालत अधिक गंभीर हाेने के कारण दोनों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया। जबकि करन कुशवाह कराहल अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक जीप लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को समय पर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीछाकर शमशान घाट के पास से जीप को जब्त कर लिया है आरै चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।