Site icon NBS LIVE TV

सुलह समझोते के बाद साथ हरने को राजी हुए बिछड़े दंपति

photo_6319038795827232629_y

श्याेपुर 10.12.2023
सुलह समझोते के बाद साथ हरने को राजी हुए बिछड़े दंपति
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर के बडौदा रोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पारिवारिक कलह के चलते बिछड़े चार परिवारों के प्रकरणों में सुनवाई की गई जिसमें से दो दम्पत्तियों के बीच सुलह समझौते कराते हुए उन्हें साथ रहने के लिए रजामंद किया गया है। दोनों जोड़ो द्वारा एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने के लिए राजी हो गए।
पुलिस परामर्श केंद्र समिति के संयोजक राजकुमार शर्मा ने बताया कि एसपी डा. रायसिंह नरवरिया के मार्गदर्शन में प्रति रविवार पुलिस परामर्श समिति की बैठक आयोजित की जाती है, इसी क्रम में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में चिन्हित 4 प्रकरणों को सुनवाई में लिया गया। इस दौरान पति-पत्नि से पृथक-पृथक चर्चा एवं संवाद किया गया और उनके बीच फैली गलत फहमी और विवाद के कारणों को समाधान करने के प्रयास किए गए। समिति सदस्यों द्वारा दी गई समझाइश के बाद दो प्रकरण अरसत पुत्र इमामुद्दीन और रौनक के बीच राजीनामा कराया गया तो वहीं उमा पत्नि सुनील जागा ग्राम महाराजपुरा, चैनपुरा जिला टोंक के प्रकरण में समझौता कराकर दोनों को साथ रहने के लिए मनाया गया है। शेष दो प्रकरणों को अगली सुनवाई में लिया गया है। इस दौरान समिति सदस्य रागिनी जैन, अखिलेश भदौरिया, डा. एसएन शर्मा, जुगल शर्मा, अरूण जैन, संजय अकोदिया, माया शर्मा, सुमन सर्राफ, उर्मिला गर्ग, अर्चना गर्ग, नेहा कुलश्रेष्ठ सहित एसआइ सतेंद्र सिंह तोमर, योगेंद्र सिंह एवं ज्ञान सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version