Site icon NBS LIVE TV

विधायक एवं नपा अध्यक्ष ने पल्स पोलियों अभियान का किया शुभारंभ

download (5)

श्याेपुर 10.12.2023
विधायक एवं नपा अध्यक्ष ने पल्स पोलियों अभियान का किया शुभारंभ
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
विधायक बाबू जंडेल एवं नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सीएमएचओ डा. जेएसराजपूत, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मुकेश मीणा, जिला मीडिया अधिकारी आरबी शाक्य आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान जिले में 10 से 12 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा, इसके तहत 10 दिसंबर को पोलियों बूथ पर दवा पिलाई गई, इसके उपरांत 11 एवं 12 दिसंबर को पोलियों बूथ पर दवा पीने से शेष रहे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। श्योपुर जिले में शून्य से 5 वर्ष तक की आयुवर्ग के 01 लाख 44 हजार 545 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, इसके लिए 927 टीमे बनाई गई है तथा बूथ-डे पर आज 80 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिला मीडिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग आरबी शाक्य ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराहल में सरपंच उर्मिला डोभास्कर द्वारा दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बीएमओ डा. सुरेश सोनी एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर पर बने पोलियों बूथ पर विधायक के प्रतिनिधि के रूप में श्री अशुमन रावत द्वारा बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। इस अवसर पर बीएमओ डा. करण सिंह आदि उपस्थित थे।
बाॅक्स:
प्रभारी कलेक्टर ने जेल पहुंचकर पिलाई बच्चों को दवा
राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के तहत प्रभारी कलेक्टर एवं सीइओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा जेल कालोनी में बनाए गए बूथ पर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रेणु सुजीत गर्ग द्वारा भी बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। इस दौरान सीएमएचओ डा. जेएस राजपूत, वरिष्ठ जेलर व्हीएस मौर्य, उपसंचालक पशुपालन डा. सुभाष बाबू दौहरे, सीएमओ सतीश मटसेनिया, सुजीत गर्ग, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील शर्मा सहित जेल स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। इस बूथ पर कुल 85 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई।

Exit mobile version