Site icon NBS LIVE TV

ढेंगदा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

photo_6319038795827232645_y

श्याेपुर 10.12.2023
ढेंगदा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त व पवन कुमार बांदिल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के कुशल मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वाबलंबन समिति (जन साहस) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर मानव अधिकार बाल श्रम बाल विवाह महिलाओं में बच्चों के साथ होने वाले लैंगिक हिंसा, बंदियो के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का अधिकार -मानव अधिकार विषय पर ढेंगदा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
उक्त शिविर में जिला समन्वक रामलखन प्रजापति द्वारा शिविर को संबोधित करते हुए मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 एवं भारतीय संविधान में उल्लेखित मानव हित के संबंधित प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी उन्होंने कहा कि मानव अधिकार एक ऐसा विषय है जो सभी सामाजिक विषयों में सबसे गंभीर है जिसे हम एक तरफा होकर नहीं सोच सकते मानव अधिकार का मतलब किसी भी इंसान की जिंदगी, आजादी, बराबरी, और सम्मान का अधिकार है। समाज में एक दूसरे के अधिकार का संरक्षण करना हर मानव का दायित्व होता है उन्होंने संविधान द्वारा प्रदान किए गए 6 मौलिक अधिकारों के बारे में भी अवगत कराया तथा मानव अधिकार उल्लंघन होने पर शिकायत दर्ज करने व टोल फ्री नंबर 144334 के बारे में जानकारी दी। ग्राम पंचायत सचिव दिलीप शिवहरे द्वारा पेसा एक्ट के बारे में जानकरी दी गई। साथ ही पंचायत के कार्य में समन्वय स्थापित करने के बारे में अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में सुरेंद्र हरदैनिया फील्ड ऑफिसर द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों व बाल श्रम, मजदूरी, मानव तस्करी, महिला हिंसा, यौन उत्पीड़न पर लैंगिक हिंसा के बारे में जानकारी दी तथा जितेंद्र गोड ने जनसाहस द्वारा संचालित मजदूर हेल्पलाइन 18002011211 एवं महिला हेल्पलाइन 180030002852 के बारे में जानकारी दी साथ ही एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच राबूदी बाई आदिवासी पंचायत सचिव दिलीप शिवहरे ग्रामीण स्वाबलंबन समिति (जनसाहस) से जिला समन्वयक रामलखन प्रजापति जनसाथी फैसिलेटर सुरेंद्र हरदेनिया, जनसाथी जितेंद्र गोड़ व समुदाय के महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।

Exit mobile version