श्याेपुर 12.12.2023
शराब पीने की बात पर पति ने पत्नी को मारी कुल्हाड़ी,
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चकबमूलिया में शराब पीने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि पति ने कुल्हाडी से पत्नी की मारपीट कर दी। जिससे पत्नी का पैर लहूलुहान हो गया। पति की मारपीट से गुस्साई पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ मारपीट की एफआइआर दर्ज करा दी।
मानपुर थाना पुलिस ने बताया कि, ग्राम चकबमूलिया निवासी राहुल बैरवा शराब पीने का शौकीन है। लेकिन उसकी पत्नी प्रेम बाई शराब पीने का विरोध करती है। बीती शाम को राहुल शराब पीकर घर पहुंचा तो पत्नी ने इसका विरोध किया। दोनों के बीच विवाद बढा तो पति राहुल ने कुल्हाडी से पत्नी की मारपीट कर दी। कुल्हाडी की चोट से पत्नी का पैर जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर पति राहुल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।