श्याेपुर 13.12.2023
हाइवे पर पलटा ट्रोला, चालक और क्लीनर को आई चोटे
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर बुधवार की शाम को अनाज के बोरो से भरा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा ग्राम बांसरैया के पास घटित हुआ। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रोला में सवार चालक और क्लीनर को मामूली चोटे आई। ट्रोले में भरे अनाज के बोरे सड़क के किनारे की खाई में गिर गए हैं, जिन्हें मजदूरों की मदद से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को एक ट्रोला अनाज के बोरे लेकर शिवपुरी तरफ से श्योपुर की ओर आ रहा था। श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर बांसरैया गांव के पास यह ट्रोला एक मोड पर असंतुलित होकर पलट गया। जिससे ट्रोले में भरे अनाज के बोरे हाइवे से नीचे खाई में गिर गए। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, सिर्फ ट्रोला चालक और क्लीनर को मामूली चोट आई।