Site icon NBS LIVE TV

पालीरोड पर अाधे घंटे तक लगा जाम, फसे वाहन

download (40) (1)

श्याेपुर 13.12.2023
पालीरोड पर अाधे घंटे तक लगा जाम, फसे वाहन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
शहर में पालीरोड पर मेला ग्राउंड के समाने से बस सटैंड के गेट तक बुधवार की दोपहर लंबा जाम लग गया। यह जाम करीब आधे घंटे तक लगा रहा, इसकी वजह से वाहन चालक और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक थाना पुलिस ने मशक्कत करके जाम हटवाया।
शहर के पाली रोड पर फुटपाथ पर एक दुकानों के आगे अतिक्रमण होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। दुकान व फल विक्रेताओं ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा है, इस दौरान दुकानों पर खरीदने के लिए पहुंचने वाले ग्राहक अपनी बाइकों को सड़क पर खड़ी कर देते हैं। इससे आवागमन बाधित हो जाता है और हाईवे पर जाम लग जाता है। मेला ग्राउण्ड से ब्लाक कालोनी तक सबसे ज्यादा अतिक्रमण हो रहा है। फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में है। जिससे उनको काफी परेशानी हो रही है।
फोटो नंबर- 02
कैप्शन- पालीरोड पर दोपहर को लगा लंबा जाम।

Exit mobile version