श्याेपुर 13.12.2023
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर स्वागत एवं उत्सव समितियां गठित की गई है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया जायें। बैठक में उप संचालक कृषि पी गुजरे, डीपीओ महिला बाल विकास ओपी पाण्डेय, सहायक आुयक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, सीएमओ सतीश मटसेनिया, सीईओ जनपद एसएस भटनागर एवं अभिषेक त्रिवेदी सहित विधुत, उद्यानिकी, पशुपालन, एनआरएलएम, सहकारिता आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थलो पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन लोगो के कार्ड नही बने है, उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जायें तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियो के आवेदन स्थानीय गैस एजेन्सियों के समन्वय से प्राप्त किये जायें। ऐसे किसान, पशुपालक, मछुआरे अथवा मत्स्योद्योग से जुडे लोग जिनके पास क्रेडिट कार्ड नही है, उनके आवेदन प्राप्त कर क्रेडिटकार्ड बनाये जाये। आधार कार्ड में जानकारी अपडेशन के लिए भी शिविर लगाया जायें। उन्होने कृषि, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण, एनआरएलएम, महिला बाल विकास, उद्यानिकी, पशुपालन आदि विभागो के अधिकारियों को स्टॉल लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पेंशन योजनाओं में लाभ दिलाने के लिए भी स्टॉल लगाया जायें, इसके अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन आदि का लाभ प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।