Site icon NBS LIVE TV

असम के जोरहाट में मिलिट्री स्टेशन के पास धमाका, दावा- अलगाववादी गुट ULFA ने ली जिम्मेदारी

download (40) (1)

असम के जोरहाट में मिलिट्री स्टेशन के गेट के पास गुरुवार शाम कम तीव्रता का धमाका सुना गया। बताया जा रहा है कि यह IED ब्लास्ट था। लोकल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि असम के अलगाववादी गुट ULFA ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि उन्होंने अपने किसी मीडिया हैंडल पर इससे संबंधित कोई पोस्ट नहीं किया है। सेना मामले की जांच में जुट गई है।….

 

 

Exit mobile version