Site icon NBS LIVE TV

15 मिनट 2 हादसे, जलकर खाक हुईं 17 गाड़ियां:

download (62) (1)

वेनेजुएला की राजधानी कराकास के पास एक हाईवे पर बुधवार शाम 17 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। गुरुवार सुबह यहां गाड़ियों में फंसे शवों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ। अब तक 16 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक इस भीषण हादसे से 15 मिनट पहले हाईवे पर एक छोटा एक्सीडेंट हुआ था, जिसकी वजह से यहां जाम लग गया था। 15 मिनट बाद एक तेज रफ्तार ट्रक ने आकर वहां खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। ट्रक में केमिकल रखा हुआ था। टक्कर की वजह से आग लग गई, जो कई गाड़ियों तक फैल गई।

Exit mobile version