श्याेपुर 14.12.2023
ई-साक्षी पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
सांसद स्थानीय विकास निधि आनलाइन साफ्टवेयर ई-साक्षी पोर्टल के संबंध में विभिन्न निर्माण एजेन्सियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में जिला योजना अधिकारी डा. सुनील चौहान द्वारा ई-साक्षी पोर्टल को आपरेट करने, आईडी जनरेट करने आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर नगरपालिका, जनपद पंचायत, लोक निर्माण विभाग आदि निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहें।
जिला योजना अधिकारी डा. सुनील चौहान ने बताया कि सांसद निधि अंतर्गत होने वाले कार्यो की अनुशंसा से लेकर स्वीकृति तथा भुगतान आदि की प्रक्रिया उक्त पोर्टल के माध्यम से आनलाइन संपन्न होगी। उन्होने बताया कि सांसद निधि से सांसद की अनुशंसा ई-साक्षी पोर्टल पर आनलाइन प्राप्त होगी। स्टीमेट तथा स्वीकृति भी आनलाइन जारी होगी। इसके बाद अन्य सभी प्रक्रियाओ भुगतान आदि भी आनलाइन होगे। इस अवसर पर सभी निर्माण एजेन्सियों के आईडी जनरेट कराने की कार्रवाई की गई।