Site icon NBS LIVE TV

नगरपालिका श्योपुर में उप चुनाव के लिए कलेक्टर होंगे रिटर्निंग आफिसर

photo_6334321857129462814_x

श्याेपुर 14.12.2023
नगरपालिका श्योपुर में उप चुनाव के लिए कलेक्टर होंगे रिटर्निंग आफिसर
– श्योपुर में वार्ड 03 तथा विजयपुर में वार्ड 04 के लिए होगा निर्वाचन।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
नगरपालिका श्योपुर में रिक्त वार्ड 03 के पार्षद पद पर होने वाले उप निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वांचन अधिकारी रिटर्निंग आफिसर होगे। जबकि डिप्टी कलेक्टर संजय जैन सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किए गए हैं।
प्रभारी कलेक्टर अतेंद्र सिंह गुर्जर द्वारा नगरीय निकायो में उप निर्वाचन के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किए गए हैं। नगर परिषद विजयपुर में रिक्त वार्ड क्र. 04 के पार्षद पद पर निर्वाचन के लिए प्रभारी तहसीलदार विजयपुर अर्जुन सिंह भदौरिया को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार शैलेंद्र देव सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2023 से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र 22 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। मतदान 5 जनवरी 2024 को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

Exit mobile version