श्याेपुर 14.12.2023
शासकीय जमीन पर लगाया बोर्ड
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में राजस्व विभाग द्वारा शासकीय भूमि पर बोर्ड लगाकर उसे सुरक्षित करने की कार्रवाई की गई है। एसडीएम मनोज गढवाल ने बताया कि शासकीय भूमि सर्वे क्र. 1554 एवं 1559 रकबा 10 बिस्वा को बोर्ड लगाकर सुरक्षित किया गया है। श्योपुर पटवारी गजानंद समाधिया ने जानकारी दी कि गैस एजेंसी रोड पशु औषधालय के पास स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्र. 1554 एवं 1559 पर बोर्ड लगाकर भूमि को सुरक्षित करने की कार्रवाई की गई है। उन्होने जानकारी दी कि सर्वे क्र. 1554 में 8 बिस्वा एवं 1559 में 2 बिस्वा शासकीय भूमि को सुरक्षित किया गया है।
फोटो नंबर-15
कैप्शन- शासकीय जमीन पर लगाया बोर्ड।