श्याेपुर 15.12.2023
श्योपुर में मेला रंगमंच पर होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ
– प्रधानमंत्री करेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा का वर्चुअली शुभारंभ।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार 16 दिसम्बर को शाम 04 बजे करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
श्योपुर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय कार्यक्रम श्री हजारेश्वर मेला रंगमंच पर दोपहर 02 बजे से आयोजित होगा। केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा श्योपुर जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होगी। एक दिन में दो पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए आईईसी वेन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का प्रसारण किया जायेगा तथा संकल्प वीडियो विकसित भारत एवं अन्य योजनाओं पर आधारित फिल्मो का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा विभिन्न योजनाओ में हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।