Site icon NBS LIVE TV

श्री योग वेदांत सेवा समिति ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया तुलसी पूजन कार्यक्रम।

photo_6334424094530975947_y

 

श्याेपुर 15.12.2023
तुलसी शारीरिक व्याधियों और प्रदूषण को दूर करती है
– श्री योग वेदांत सेवा समिति ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया तुलसी पूजन कार्यक्रम।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
संत आशाराम बापू द्वारा प्रेरित होकर श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा 25 दिसंबर एक नई पहल तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय पालीरोड पर तुलसी पूजन कार्यक्रम अायोजित किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने तुलसी ने माता को तिलक लगाकर अक्षत, पुष्प अर्पित कर पूजन किया।
समिति के प्रवक्ता लखन भाई ने छात्रों को बताया कि, तुलसी का पौधा धार्मिक महत्व के साथ कई आैषधीय गुणों से भरा हुआ है। तुलसी का पौधा दिन रात आक्सीजन देता है, प्रदूषण दूर करता है। रखने से उस घर पर बिजली गिरने का डर नहीं होता। तुलसी की सेवा अपने हाथों से करें, कभी चर्म रोग नहीं होगा। से खाने की पौष्टिकता व महक दस गुना बढ़ जाती है। तुलसी एक नेचुरल एयर प्यूरिफायर है। तुलसी का पौधा उच्छवास में ओजोन वायु छोड़ता है जिससे सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाव होता है। तुलसी में यूजेनाल नाम का कार्बनिक योगिक होता है जो मच्छर, मक्खी और कीड़े भगाने का काम भी करता है। इस तरह वायु प्रदूषण कम करने के लिए तुलसी का पौधा लगाना फायदेमंद हैं। उन्हाेने बताया कि विश्वमानव कल्याण के लिए 25 दिसंबर को तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे सभी की भलाई हो सके। उन्होंने बताया कि संत आशाराम की प्रेरणा से पूरे विश्वभर मे 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। इस पावन पर्व की शुरुआत 2014 में हुई थी। उन्होंने कहा कि, घर के आंगन में लगाई हुई तुलसी मनुष्यों के लिए कल्याणकारिणी, धन,पुत्र प्रदान करने वाली, पुण्यदायिनी तथा हरिभक्ति देने वाली होती है। सुबह-सुबह उठकर तुलसी के दर्शन करने से सुवर्ण दान का फल प्राप्त होता है। यदि तुलसी की लकड़ी से बनाई हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजन आदि कार्य करें तो वे कई गुना अधिक फल देंते हैं। तुलसी के सेवन से अम्लपित, मांसपेशियों का दर्द, सर्दी-जुकाम, मोटापा, पेट में कृमि जैसे अनेक रोगों से राहत मिलती है।

Exit mobile version