कूनो में घूमने आने वाले पर्यटकों को कराया जाएगा चीतों का दीदार
श्याेपुर 15.12.2023
कूनो में घूमने आने वाले पर्यटकों को कराया जाएगा चीतों का दीदार
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मप्र पर्यटन विभाग 17 दिसंबर से कूनो फेस्टिवल मनाने जा रहा है। करीब 72 सालों के बाद भारत में फिर से चीतों के आगमन के बाद यह फेस्टिवल कूनो नेशनल पार्क में मनाया जा रहा है। कूनो में घूमने आने वाले पर्यटकों को बढ़ाने के लिए बाड़े में बंद चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया जाएगा। पहले चरण में दो नर चीतों को छोड़ा जाएगा, हालांकी अभी ये तय नहीं है कि, पहले कोन से दो चीताें को और किस दिन छोड़ा जाएगा। इसका निर्णय चीता स्टीयरिंग कमेटी लेगी।
बता दें कि, कूनो नेशनल पार्क में पिछले पांच माह से चीते बाड़े में कैद हैं। रेडियो कालर से इंफेक्शन के बाद लगातार चीतों की मौत के बाद इन्हें जुलाई में बाड़े में बंद कर दिया गया था। तब से सभी चीते बाड़े में बंद है। मप्र पर्यटन विभाग द्वारा 17 दिसंबर को बड़े स्तर पर कूनो चीता उत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में कूनो में कूनो घूमने आने वाले पर्यटकों को चीतों का दीदार कराने के लिए इन्हे बाड़े से निकलकर जंगल में छोड़ा जाएगा। 20 दिसंबर के बाद चीता स्टीरिंग कमेटी इसका निर्णय लेकर कभी चीतों को छोड़ सकती है। चीतों को जंगल में छोड़ने से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। कूनो प्रबंधन का कहना है कि, पर्यटन विभाग 17 से कूनो उत्सव मनाएगा। कूनो प्रबंधन की तरफ से 20 दिसंबर पक्षी दर्शन का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें देश विदेश के वैज्ञानिक व पर्यावरण विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान उन्हे जंगल के स्पाट पर उन्हें भ्रमण कराया जाएगा। कूनो नेशनल पार्क को लेकर एक कान्फ्रेंस रहेगी, जिसके माध्यम से सभी तरह की टेक्निकल डिटेल बताई जाएगी। वर्ल्ड लाइफ के बारे में जानकारी दी जाएगी और शाम को चीता मित्रों से संवाद कराया जाएगा। कूनाे उत्सव के लिए एमपी टूरिस्ट में बोर्ड ने एक निजी कंपनी को इसका ठेका भी दे दिया है। पर्यटक एमपी टूरिज्म बोर्ड की साइट पर जाकर आनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। एक रात की प्रीमियम रेट 5900 निर्धारित की गई है दो नाइट के लिए 11800 का चार्ज लगेगा। इसमें टेंट सिटी में 50 लग्जरी टेंट रहेंगे, जो पर्यटकों को खूब रास आएंगे।