Site icon NBS LIVE TV

सृदृढ अर्थव्यवस्था की ओर बढते कदम विषय पर परिचर्चा आयोजित

श्याेपुर 15.12.2023
सृदृढ अर्थव्यवस्था की ओर बढते कदम विषय पर परिचर्चा आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
प्राचार्य डा. एसडी राठौर ने विकसित भारत 2047 तहत सुदृढ अर्थव्यवस्था की ओर भारत के बढते कदम विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत तेजी से विकास की ओर अग्रसर है, आत्मनिर्भर भारत की दिशा ने युवाओ में एक नई उर्जा का संचार किया है। इस अवसर पर डा. ओपी शर्मा, डा. लोकेंद्र जाट, डा. एसएन शर्मा सहित पीजी तथा गर्ल्स कालेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए डा. ओपी शर्मा विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ने कहा कि 17वीं सदी तक भारत विश्व की सबसे बडी अर्थव्यवस्था के रूप में माना जाता रहा है। बिट्रिश शासन काल में भारत की अर्थव्यवस्था को अत्यधिक नुकसान हुआ, 1951 के बाद नियोजन के द्वारा आर्थिक विकास की प्रक्रिया आरंभ हुई लेकिन 1991 के आर्थिक सुधारो के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से विकास हुआ है। डा लोकेंद्र जाट ने वर्तमान में आटोमोबाइल, परिवहन, रक्षा तथा अन्य क्षेत्रो में भारत के तेजी से आर्थिक विकास को रेखांकित करते हुए, इस संबंध में संभावना व्यक्त की कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में उदयीमान होगा। डा. एसएन शर्मा ने अपने उद्बोधन में युवाओं को कौशल विकास तथा अपने क्षेत्र में विशिष्ट ज्ञान प्राप्त करने का सुझाव दिया, वही समय प्रबंधन तथा निश्चित लक्ष्य बनाकर आगे बढने की प्रेरणा दी। परिचर्चा में पीजी कालेज से प्रथम स्थान हनुमान सुमन, द्वितीय स्थान आकाश सेमरिया, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से महावीर मीणा एवं विकास मीणा ने प्राप्त किया। वही गर्ल्स कालेज से नेहा ओढ़ ने प्रथम तथा भूमिका राय ने द्वितीय स्थान प्रप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर वेदांकी, डा. सीमा चौकसे, डा. मंजू शाक्य तथा प्रेमचंद इक्का शामिल रहें।

Exit mobile version