उपयोग हो चुके सैनटरी पैड नष्ट करने लगाया इंसीनरेटर

0

श्याेपुर 16.12.2023
उपयोग हो चुके सैनटरी पैड नष्ट करने लगाया इंसीनरेटर
– कन्या शिक्षा परिसर में छात्राआें को मिलेगी सुविधा।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं द्वारा उपयोग किए जाने वाले सेनेटरी पैड को नष्ट करने के लिए मोबियस फाउंडेशन ने द्वारा इंसीनरेटर
मशीन लगाई गई है। इस मशीन के लगने से न सिर्फ बेटियों की शारीरिक स्वच्छता बनी रहेगी बल्कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।
कराहल कन्या परिसर में मोबियस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप बर्मन ने बताया कि, छात्रावासों में बालिकाओं को खास दिन में प्रयोग के लिए सेनेटरी नैपकिन नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। साफ-सफाई और संक्रमण आदि से बचने के लिए उपयोग किए गए पैड का सही तरीके से निबटान जरूरी है। इसलिए ये मशीन हमारी संस्था द्वारा लगाई गई है। ये एक इलेक्ट्रिकल इंसीनरेटर मशीन है, इसमें सेनेटरी पैड को रखने का स्थान होता है। इसे रखने के बाद ढक्कन बंद कर मशीन चालू कर दी जाती है। कुछ देर बाद ही यह राख के रूप में तब्दील हो जाएगा। बाद में इसे निकाल कर कूड़ेदान में फेंका जा सकेगा। पैड के राख होने के बाद मशीन स्वत: बंद हो जाएगी। ये मशीन स्कूलों के शौचालय में लगाई जाती है जिससे किसी तरह की असहज स्थिति का सामना न करना पड़े। फाउंडेशन की नेहा चौधरी ने छात्राओं को बताया कि, इन कक्षाओं में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कन्या शिक्षा परिसर के प्रिंसिपल श्रीराजकुमार कंसल ने लड़कियों को प्रवेश दिलाने में स्कूल में आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रवीण गर्ग, सलोनी भारद्वाज, लोटस पेटल, नीरज मित्तल, जेसिका गिल, पूनम परिहार उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *