...

आज तीन केंद्रों पर होगी एमपीपीएससी परीक्षा, 721 परीक्षार्थी होंगे शामिल

0

श्याेपुर 16.12.2023
आज तीन केंद्रों पर होगी एमपीपीएससी परीक्षा, 721 परीक्षार्थी होंगे शामिल
– परीक्षा कक्ष में केवल प्रवेश पत्र, मूल फोटो आइडी प्रूफ और दो काले पेन ही ले जा सकेंगे परीक्षार्थी।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए श्योपुर जिला मुख्यालय पर तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां एमपीपीएससी की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे बजे तक किया गया है।
परीक्षा प्रभारी एवं अपर कलेक्टर बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में 721 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की समस्त प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। केंद्रों के केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए रिश्तेदार परीक्षार्थियों के केंद्रों से अलग केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों की दूसरी जगह ड्यूटी लगाई जा सके।
बॉक्स:
ये पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जा सकेंगे परीक्षार्थी।
परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर, इरेजर, व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहनने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैण्ड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वायलेट, टोपी आदि वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ केवल प्रवेश पत्र, मूल फोटो, आईडी प्रूफ एवं दो काले पेन ही ले जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त कोई भी सामग्री साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
बॉक्स:
इन परीक्षा केंद्रों पर ये बैंठेगे इतने परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय 250
शासकीय माडल स्कूल श्योपुर 250
शासकीय उत्कृष्ट स्कूल श्योपुर 221

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.