Site icon NBS LIVE TV

19 जनवरी से स्ट्रीम होगी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स

download (40) (1)

फिल्ममेकर रोहित शेट्‌टी अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का टीजर रिलीज हो चुका है।

टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्‌टी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। 1 मिनट के इस टीजर में रोहित के सिग्नेचर स्टाइल एक्शन की झलक देखने को मिली है।

टीजर में विवेक, सिद्धार्थ और शिल्पा के किरदारों की झलक देखने को मिली।

अगले साल 19 जनवरी से होगी स्ट्रीम
यह सीरीज अगले साल 19 जनवरी से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। यह पहला मौका है जब सिद्धार्थ, विवेक और शिल्पा किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करते नजर आएंगे।

टेररिस्ट अटैक से जुड़ी है कहानी
इस टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कहानी बैक-टू-बैक हुए टेररिस्ट अटैक से जुड़ी हुई है। जहां एक सीन में विवेक अपने हाथों में टाइम बम लिए सोचते नजर आ रहे हैं। वहीं टीजर के आखिरी सीन में सिद्धार्थ के सामने एक बच्च खड़ा है जो सुसाइड बॉम्बर हो सकता है।

रोहित ने टीजर शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा।

रोहित बोले- यह मेरे लिए घर वापसी जैसा
इस टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, ‘यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है। कार, कॉप, एक्शन, हाई वोल्टेज ड्र्रामा और डायलॉगबाजी। बैक टू बेसिक्स… इंडियन पुलिस फोर्स 19 जनवरी से प्राइम वीडियो पर.. ट्रेलर कमिंग सून..’

Exit mobile version