वार्ड तीन में पार्षद बनने सबसे ज्यादा प्रत्याशी उतरेंगे मैदान में

0

श्याेपुर 18.12.2023
वार्ड तीन में पार्षद बनने सबसे ज्यादा प्रत्याशी उतरेंगे मैदान में
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
23 पार्षदों वाली श्योपुर नगरपालिका परिषद में रिक्त पड़े वार्ड 3 से अब पार्षद बनने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगरीय निकाय उपचुनावों के आए कार्यक्रम के तहत 5 जनवरी को यहां चुनाव होगा। लिहाजा शहर के इस वार्ड पर दोनों राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ ही कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी यहां ताल ठोकने की तैयारी में है।
जुलाई 2022 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में यहां से चुने गए निर्दलीय पार्षद सुनील मंगल के निधन के बाद ये वार्ड खाली हो गया। विशेष बात यह है कि इस बार इस वार्ड से शहर के अन्य वार्डों के बाहरी प्रत्याशियों की भी नजर है, क्योंकि ये वार्ड अनारक्षित है, लिहाजा इसके रास्ते कुछ नेता नगरपालिका में पहुंचकर नगर सरकार में भागीदार बनने के इच्छुक नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा और कांग्रेस में टिकट पाने के लिए संभावित उम्मीदवारों ने नेताओं के यहां दस्तक देना शुरू कर दिया है। विशेष बात यह है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी और उम्मीदवारों के पक्ष में काम करने का दंभ भरकर संभावित दावेदार भी सक्रिय हैं। नगरीय निकाय चुनाव 2022 के तहत शहर में 6 जुलाई को मतदान हुआ था। जिसके बाद 17 जुलाई 2022 को मतगणना ुहुई। जिसके तहत श्योपुर नपा के वार्ड 3 में निर्दलीय उम्मीदवार 18 वोटों से जीते थे। निर्दलीय उम्मीदवार सुनील मंगल को 658 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी सिराज दाउदी को 640 और भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप ठाकुर को 324 वोट मिले थे। निर्वाचित हुए पार्षद सुनील मंगल का दो माह पूर्व बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिससे अब यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *