Site icon NBS LIVE TV

मकड़ावदा से युवती लापता, गुमशुदगी दर्ज

download (79) (1)

श्याेपुर 17.12.2023
मकड़ावदा से युवती लापता, गुमशुदगी दर्ज
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
बडौदा थाना क्षेत्र के मकड़ावदा से एक युवती रात के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों के बीच लापता हो गई। लेकिन पुलिस ने इस मामले में सात दिन बाद गुमशुदगी दर्ज की है। एफआइआर में देरी होने के पीछे पुलिस का तर्क है कि परिवार के लोगों ने पहले खुद ही युवती का ढूंढा, जब वह नहीं मिली,तब इसकी रिपोर्ट थाने आकर दर्ज कराई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकड़ावदा निवासी युवती काजल बाल्मीकि गत 8 दिसंबर की रात्रि के दौरान अचानक घर से लापता हो गई। जिसका पता परिवार के लोगों को सुबह चला। शनिवार को बडौदा थाना पुलिस ने सात दिन के बाद इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। बडौदा पुलिस ने बताया कि पहले परिवार के लोगो ने अपने स्तर से ही युवती को तलाशा,जब वह नहीं मिली तब इसकी रिपोर्ट बडौदा थाने आकर दर्ज कराई।

Exit mobile version