राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

0

श्याेपुर 17.12.2023
राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा व राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन दो सत्रों में सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं दोपहर 2ः15 बजे से 4ः15 बजे तक किया गया। यह परीक्षा जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई। प्रभारी परीक्षा अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि श्योपुर जिले के तीनो परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से परीक्षा संपन्न हुई। श्योपुर जिले के कुल 721 परीक्षार्थियों में से प्रथम पाली की परीक्षा में 546 तथा द्वितीय पाली की परीक्षा में 541 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उन्होंने जानकारी दी कि परीक्षा केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में प्रथम पाली में 178 तथा द्वितीय पाली में 175, परीक्षा केन्द्र शासकीय मॉडल हायर सैकेण्डरी स्कूल श्योपुर में प्रथम पाली में 197 एवं द्वितीय पाली में 194 तथा परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में प्रथम पाली में 171 तथा दूसरी पाली में 172 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *