कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

0

श्याेपुर 17.12.2023
कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
– प्रवेश परीक्षा से दिया जाएगा कक्षा 6 में प्रवेश
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
आदिम जाति कल्याण विभाग अतंर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर ढेगदा में ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया आज 06 दिसंबर से शुरू हो गई है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा छटवी मे प्रवेश के लिए एमपी टास्क पोर्टल पर 8 जनवरी 2024 तक आवेदन किये जा सकते है। कक्षा 6वी में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिए इच्छुक छात्राएं अपने आवेदन कर सकती है।
प्राचार्य शासकीय कन्या शिक्षा परिसर ने बताया कि कक्षा 5वी में अध्ययनरत जन जातीय वर्ग, विशिष्ट पिछडी जनजाति बैगा, भारिया एवं सहरिया, विमुक्त जन जातियां, घुमक्कड एवं अर्द्धघुमक्कड सुमदाय के अलावा ऐसे बच्चे प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है, जिन्होने अपने माता-पिता को कोविड आदि के कारण खो दिया है। इसके अलावा दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ अथवा विधवा की संतान भी प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता रखते है। मेरिट सूची में चयनित होने एवं न्यूनतम योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने विकल्प के अनुसार विद्यालयों में रिक्त सीट के विरूद्ध चयन हेतु पात्र होगें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, प्रोफाइल पंजीयन, समग्र आईडी की छायाप्रति, डिजिटल जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा कक्षा-4 की अंकसूची एवं कक्षा 5वी के अध्ययनरत विद्यालय की जानकारी आवश्यक है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। 29 जनवरी से पोर्टल के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे तथा प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 11 फरवरी रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *