श्याेपुर 18.12.2023
ईएलसी क्लब द्वारा स्वीप गतिविधि का आयोजन
– भारतीय लोकतंत्र तथा युवा विषय पर परिचर्चा आयोजित
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार तथा स्वीप नोडल जिला पंचायत सीइओ अतेंद्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में शासकीय महाविद्यालयों में गठित ईएलसी क्लब द्वारा स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय श्योपुर में ईएलसी क्लब द्वारा निर्वाचन साक्षरता के संबंध में परिचर्चा का आयोजन किया गया। स्वीप सहायक नोडल एवं प्राचार्य डा. एसडी राठौर ने इस अवसर पर कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया के लिए आदर्श के रुप मे देखा जा रहा है। संविधान ने नागरिकों को मौलिक आधिकार दिए है, वहीं नागरिक अधिकारों की गारंटी की व्यवस्था भी दी गई है। परिचर्चा के दौरान महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम आगामी माह में शुरू होगा, जिसके तहत 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे।
उक्त आयोजन मे जिला संगठक डॉ. ओपी शर्मा ने बताया कि युवाओं को अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन का प्रयोग कर घर बैठे ही अपना नाम जुड़वाने फ़ार्म 6 भर सकते है। कार्यक्रम अधिकारी प्रेमचंद एक्का ने मतदाता सूची का महत्व तथा प्राध्यापक वेदांकी ने वोटर कार्ड की भूमिका को समझने पर बल दिया। भारतीय लोकतंत्र तथा युवा विषय पर आयोजित परिचर्चा में पीजी तथा कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिसमें प्रथम स्थान शिवानी शर्मा, दूसरा स्थान दीपक खटीक, तीसरा स्थान नितेश शर्मा ने प्राप्त किया। आयोजन में प्राध्यापक प्रकाश अहिरवार तथा डा. एसएन शर्मा का विशेष योगदान रहा।