संदिग्ध परिस्थितियों के बीच युवक ने खाया जहर, मौत
श्याेपुर 18.12.2023
संदिग्ध परिस्थितियों के बीच युवक ने खाया जहर, मौत
– बेटी के प्रेमी के साथ भागने की घटना से भी आहत था मृतक
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
देहात थाना क्षेत्र के नगदी गांव में निवासी एक ग्रामीण ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों के बीच जहरीला पदार्थ गटक लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जहरीला पदार्थ खाने के कारणों का अभी ठीक से पता नहीं चल सका है ,लेकिन वह अपनी बालिग बेटी प्रेमी के साथ भागने की घटना से आहत था। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देहात थाने के उप निरीक्षक दाताराम मौर्य ने बताया कि ग्राम नगदी निवासी 45 वर्षीय प्यारेलाल भोपापुत्र ऊंकार भोपा इन दिनों अपने परिवार के साथ बडौदा में डेरा डालकर रहा था। रविवार की दोपहर को उसने अपने डेरे पर संदिग्ध परिस्थितियों के बीच कोई जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसका पता चलने पर परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंत:परीक्षण कराने के बाद मृतक का शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच बडौदा थाना पुलिस करेगी, क्योंकि घटना स्थल बडौदा थाना क्षेत्र का है।