श्याेपुर 23.12.2023
श्योपुर एवं विजयपुर में सभी नामांकन पत्र पाए गए वैध
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
नगरीय निकायो में उप निर्वाचन के तहत नगरपालिका श्योपुर में रिक्त वार्ड 03 में पार्षद पद के लिए होने वाले उप चुनाव में भरे गये सभी 16 नामांकन विधिमान्य पाए गए । इसी प्रकार नगर परिषद विजयपुर में रिक्त वार्ड 04 के पार्षद पद के लिए भरे गए सभी 04 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र भी विधिमान्य पाए गए है।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसम्बर को कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर नगरपालिका परिषद श्योपुर संजय कुमार द्वारा नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिसमें सभी अभ्यर्थियों के नामनिर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गए है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर संजय जैन तथा अभ्यर्थी भी उपस्थित रहे। नामांकन पत्रों की जांच में लक्ष्मण प्रसाद मंगल (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (कांग्रेस), तुलसी किशोर दीक्षित (भाजपा), कृष्ण कुमार गोतम (भाजपा), जुगनू सिकरवार (भाजपा), हैदर अली (निर्दलीय), सिराज हुसैन (कांग्रेस), ज्योति प्रकाश (भाजपा), सिद्दीक मोहम्मद (निर्दलीय), सुबोध जैन (भाजपा), मुस्तफा हुसैन (भाजपा), भास्कराचार्य (निर्दलीय), दिनेश कुमार बंसल (भाजपा), अकबर (भाजपा), विशाल सोनी (भाजपा), रिंकी सोनी (भाजपा) के नाम निर्देशन पत्र संवीक्षा के दौरान विधिमान्य पाए गए। इसी प्रकार नगर परिषद विजयपुर में अफसाना बानो (आम आदमी पार्टी), सुमन तिवारी (कांग्रेस), नीलम (कांग्रेस), मीना (भाजपा) के नामांकन पत्र जांच के दौरान विधिमान्य पाए गए।