Site icon NBS LIVE TV

जिस घर में इंडोनेशिया से आई दुल्हन

IMG-20231226-WA0127.jpg

श्याेपुर 26.12.2023
जिस घर में इंडोनेशिया से आई दुल्हन उस घर में चोरों ने बोला धावा, लाखों का मामला समेटा
– देहात थाना क्षेत्र के सोंईकला की गांव की घटना, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस।
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
पिछले दिनों इंडोनेशिया से दुल्हन लेकर अपने गांव में निकाह करने वाले शख्स के सूने घर में सोमवार रात चोरी हो गई। चाेर यहां से नगदी, सोने- चांदी के जेवर सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद आधी रात को पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।मामला देहात थाना इलाके के सोई कला कस्बे का है। जहां बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक घर में दाखिल होकर लाखों रुपए की चोरी की है। यह चोरी रज्जाक अंसारी के बेटे जुनेद अंसारी के घर में हुई है। युवक पिछले कुछ महीनों से इंडोनेशिया में रह रहा था। वह 4 दिन पहले ही उसका निकाह हुआ था। सोमवार को निकाह की रीसैप्शन पार्टी देने के लिए युवक अपने पूरे परिवार और रिश्तेदार के साथ सोंईकला से श्योपुर आ गया था।
देर रात जब वह वापस लौटें तो घर के दरवाजों पर लगे लाक टूटे हुए थे, और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसे देखकर इस परिवार के लोगो मामले की जानकारी देहात थाना पुलिस को दी। पुलिस ने डॉग और फिंगर एक्सपर्ट की मदद से इस चोरी के मामले में छानबीन शुरू की। सर्चिंग के दौरान पुलिस को एक कमरे में थैले के अंदर रखे नोट और जेवर मिले। परिवार के लोगों ने बताया कि एक महिला के जेवर और नगदी गायब है। इसके बाद पुलिस ने डॉग की मदद से आस पास तलाश कर रही है। मामले में देहात थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि इंडोनेशिया से दुल्हन लाने वाले शख्स के घर उसे समय अज्ञात चोर दाखिल हो गए, जब वह रीसैप्शन पार्टी देने के लिए शहर में आए थे। घर का सामान बिखरा हुआ मिला था। तलाशी के दौरान जेवर और नगदी मिल गए है। एक महिला का सामान गायब हैं, चोर की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version