...

श्याेपुर 29.12.2023
पीएम जनमन योजना के 31 गांवों में बनेगे मल्टीपरपज सेंटर
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पीएम जनमन योजना के संबंध में निर्देश दिए कि योजना के तहत जिन आदिवासी बाहुल्य 31 ग्रामों में मल्टीपरपज सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है, संबंधित तहसीलदार उनके लिए भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई करें। बैठक में डीएफओ सीएस चौहान, सीइओ जिला पंचायत अतेंद्र सिंह गुर्जर, मिनिस्ट्री आफ ट्रायबल अफेयर भारत सरकार की प्रतिनिधि मधु साहनी एवं अंजू सिंह, एसी ट्रायबल एमपी पिपरैया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 249 सहरिया बाहुल्य ग्राम चिन्हित किए गए है, जिनका प्रारंभिक सर्वे किया गया है। इस सर्वे के आधार पर अधोसंरचनात्मक विकास का कार्य किया जाएगा, साथ ही विभिन्न योजनाओ में सेचुरेशन कर हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा। उन्होने कहा कि 31 गांव में मल्टीपरपज सेंटर जिनमें स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाडी केंद्र आदि एक ही परिसर में होगे, के प्रस्ताव बनाए गए हैं। इसके साथ ही वनोपज संग्रहण से जुडे स्वसहायता समूहो, आवास, जनधन योजना अंतर्गत बैंक खातो आदि की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जाए। मिनिस्ट्री ऑफ ट्रायबल अफेयर भारत सरकार की प्रतिनिधि सुश्री मधु साहनी ने जानकारी दी कि उक्त योजना के तहत सहरिया बाहुल्य ग्रामों में बुनियादी सुविधाओं से संबंधित आवश्यकतानुसार कार्य शामिल किये जा सकते है। एक मल्टीपरपज सेंटर के लिए लगभग 60 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.