ब्यूरो चीफ
श्याेपुर 31.12.2023
गरीबो की सेवा करने से मिलता है ईश्वर का आशीष- भाटिया
गल्र्स ऐरा फाउंडेशन ने गरीब बस्तियों में बांटे गर्म कपडे एवं खाद्य सामग्री
ब्यूरोचीफ, नबी अहमद कुरैशी, श्योपुर मध्यप्रदेश
भीषण सर्दी के प्रकोप से जूझ रहे गरीब परिवारो को गर्म कपड़े एवं खाद्य सामग्री वितरित करने की पहल करते हुए रविवार को गल्र्स ऐरा फाउंडेशन द्वारा ग्राम रायपुरा, दलारना की गरीब आदिवासी बस्तियों में कार्यक्रम का आयोजन किया एवं युवाओं ने नए कपडे, खाने,पीने की वस्तूऐं एवं उपयोगी वस्तूओं को दान किया है।
यह जानकारी देते हुए गल्र्स एरा फाउंडेशन की संरक्षक मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि विगत वर्ष की भांती इस वर्ष भी गल्र्स एरा द्वारा गरीब बस्तियों में पहंुचकर भीषण सर्दी से बचाव हेतु गरीब असहाय लोगो को गर्म कपडे, टोपे, मोजे, मफलर, स्वेटर, शाॅल, कम्बल, चप्पल, नए जूते, खाने पीने की वस्तूऐं, मिठाईयां आदि का दान किया एवं उनके साथ नए वर्ष के स्वागत की खुशियां मनाई है। मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका खुद को दूसरों की सेवा में खो देना है। सच्चा आनंद बदले में कुछ पाने की आशा किए बिना देने के कार्य में निहित है। देने का कार्य आत्म-सम्मान जगाता है और खुशी लाता है। इसलिए सर्दी के प्रकोप से गरीब, निर्धन असहाय लोगो को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े वस्तुएं दान करने का विचार किया। इस दौरान मीनू शर्मा, प्राची शर्मा, माही शर्मा, मीनाक्षी , प्रीति, आशू , ललित गर्ग, राहुल भार्गव, आरएन त्यागी, माही मंगल सहित कई युवक, युवतियां मौजूद रही।