Site icon NBS LIVE TV

ब्यूरो चीफ

IMG-20240105-WA0170.jpg

स्क्रीप्ट
स्थान- श्योपुर
दिनांक- 05.01.2023
रिपोर्टर- नबी अहमद कुर्रैशी
स्लग- कूनो में जन्मे तीन शावक पूरी तरह स्वस्थ्य
एंकर……..
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में जन्मे तीनों शावक पूरी तरह स्वास्थ्य हैं। उनकी देखरेख कर रही एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम उनकी एक्टिविटी को देखकर बेहद खुश हैं। शावकों की मां आशा नामीबिया में वर्ल्ड लाइफ में रही है। इस वजह से अपने बच्चों को पालने में उसे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। सर्दी का हेल्दी मौसम होने की वजह से तीनों शावकों को बड़े होने में कोई परेशानी फिल्हाल नहीं होगी। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर थिरुकुराल का कहना है कि आशा और उसके तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। मौसम भी हेल्दी है किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। वन विभाग का अमला तीनों शावकों की निगरानी कर रहा है। कर्मचारी उनके पास नहीं जा रहे हैं। हम नहीं चाहते कि अलग से कुछ किया जाए। उनकी मां अच्छे से ख्याल रख रही है। चीते के पास जाने से उसे स्ट्रेस होता है। इसका असर शावकों पर पड़ सकता है। आशा चीता नामीबिया में वर्ल्ड लाइफ में रही है। उसे अच्छी तरह से आता है कि बच्चों को कैसे पालना है। सर्दी का हेल्थी मौसम उसे अपने बच्चों को पालने में और आसान बनाएगा। जैसे ही बच्चे बड़े होंगे वह उनकी ट्रेनिंग शुरू कर देगी, ताकि आगे चलकर वह भी शिकार करके अपना पेट भर सके।
विजुअल- 01, 02, 03,

Exit mobile version