14 महीने बाद टी-20 में क्यों लौटे विराट-रोहित
रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले 14 महीनों में एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले थे। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय सिलेक्टर्स इस फॉर्मेट में युवाओं को तरजीह दे रहे थे। लेकिन अब अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में इन दिग्गजों की वापसी हो गई है।
लंबे अरसे के बाद इन दिग्गजों की वापसी के क्या मायने हैं? इसी को आगे डिकोड करेंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी वनडे वर्ल्ड कप की टीम
BCCI के एक सीनियर ऑफिशियल ने भास्कर से कहा कि बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप में भी करीब-करीब वही टीम उतारना चाहता है जो पिछले वनडे वर्ल्ड कप में खेली थी। उन्होंने कहा, वनडे वर्ल्ड कप में भारत भले ही खिताब नहीं जीत पाया, लेकिन भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेली।
भारतीय टीम का रवैया काफी आक्रामक रहा और यह टी-20 फॉर्मेट में भी मददगार साबित हो सकता है। रोहित और विराट वनडे वर्ल्ड टीम के कोर मेंबर थे। इसी वजह से इनकी टी-20 फॉर्मेट में वापसी हुई है।